रविवार, 11 मार्च 2018

Alice 3 Tutorials in Hindi

मैं Alice 3 के प्रोग्रामिंग ट्युटोरिअल की यूट्यूब पर सीरिज बना रहा हूँ.  Aice3  यह एक फ्री सॉफ्टवेअर है. इसमें 3D मॉडल्स रेडीमेड होते हैं. मॉड नामका एक ह्यूमन कॅरेक्टर बनानेवाला सॉफ्टवेअर भी इसके साथ ही आता है जिसमे आप अलग अलग इंसानी कॅरैक्टर बना सकते हो. और इन 3D मॉडल्स को Alice3 में मूवमेंट करने के लिए प्रोग्राम किया जा सकता है. और इसका व्हिडिओ बना कर उसे यूट्यूब पर भी डाला जा सकता है.

मैंने व्हिडिओ में दिखाए हुए ट्युटोरिअल की फाईलें डाउनलोड के लिए अवेलेबल की हैं. इसमें अब तक के  ट्युटोरिअल की सारी फाईलें हैं. यह एक सिंगल कंप्रेस्ड जिप फाईल है. इसे डाऊनलोड करके इसे अनज़िप (अनकॉम्प्रेस) कीजिये. उसमे आपको a3p एक्सटेंशन वाली फाईलें दिखेंगी.

Alice3 Tutorials Download

अगर आपने अपने कम्प्यूटर पर Alice3 अब तक इंस्टाल नहीं किया है तो उसे आप इस लिंक से डाऊनलोड कर के इंस्टाल कीजिये

http://www.alice.org/get-alice/alice-3/

Alice3 इनस्टॉल होने के बाद आपके कम्प्यूटर पर

Documents - Alice 3 - MyProjects

इस नाम की फोल्डर दिखाई देगी

अब अगर अनकॉम्प्रेस करते समय TutorialFilesHindi नाम की फोल्डर बनती है तो इस फोल्डर के भीतर की सारी फाईलें MyProjects के भीतर कॉपी कर लीजिये.  याद रहे कि TutorialFilesHindi नाम की फोल्डर नहीं कॉपी करना है. सिर्फ इसके भीतर की सारी फाईलें कॉपी करनी है. तभी ये सारे ट्युटोरिअल्स आपको Alice3 के ओपनिंग स्क्रीन में दिखाई देंगी और वहां से आप इन्हे ओपन कर के रन कर सकते हो. वरना आपको ओपन फाईल डायलॉग बॉक्स से पहले वह फोल्डर ओपन कर के फिर फाईल को सेलेक्ट करना पडेगा.

इसके आगे भी जैसे जैसे  मैं नए ट्युटोरिअल्स बनूंगा उनकी फाईलें भी आपको डाउनलोड के लिए अवेलेबल करूंगा

मेरे व्हिडिओ आपने नही देखे हैं तो उन्हें आप इस लिंक पर देख सकते हो


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.