गुरुवार, 3 मई 2018

Learn Python in Hindi - Part 5 - Lists

आज हम पायथॉन में सूची (list) के साथ प्रयुक्त होने वाले कुछ और विधि / पद्धतियां methods देखेंगे.

 पायथॉन के सूची (list) में अंतर्भूत किसी वस्तु को दर्शाना हो तो हम इसके लिए पॉप नामक पद्धति का प्रयोग कर सकते हैं. इसमें हमें सूची (list) के नाम के आगे pop जोड़कर एक कोष्ठक में में (इंडेक्स नंबर) क्रमांक संख्या देना पड़ता है. तो उस  स्थानपर जो कुछ लिखा हो वह प्रकट हो जाता है

cities = ["Mumbai", "Pune", "Bangalore", "Calcutta"]
cities.pop(0)
'Mumbai'



अगर हम pop विधि/पद्धति (method) का प्रयोग किसी क्रमांक संख्या के विना करें तो सूची (list) में लिखित अंतिम शब्द को प्रकट करेगा

cities.pop()
'Calcutta'

आप extend नमक विधि/पद्धति का प्रयोग दो सुचियोंको (lists) जोड़ने के लिए कर सकते हो


cities1 = ["Mumbai", "Pune", "Bangalore", "Calcutta"]
cities2 = ["Kolhapur", "Trivendrum", "Belgaon", "Dibrugadh"]
cities1.extend(cities2)
print(cities1)
['Mumbai', 'Pune', 'Bangalore', 'Calcutta', 'Kolhapur', 'Trivendrum', 'Belgaon', 'Dibrugadh']

हम धन या अधिक कारक (+ operator) का प्रयोग भी दो सूचियों को जोड़ने के लिए कर सकते हैं

cities1 = ["Mumbai", "Pune", "Bangalore", "Calcutta"]
cities2 = ["Kolhapur", "Trivendrum", "Belgaon", "Dibrugadh"]
cities1 + cities2
['Mumbai', 'Pune', 'Bangalore', 'Calcutta', 'Kolhapur', 'Trivendrum', 'Belgaon', 'Dibrugadh']

सूची list में किसी शब्द का स्थान जानने के लिए हम index नमक विधि/पद्धति का प्रयोग कर सकते हैं

sweets = ["Rasgulla", "Chamcham", "Basundi", "Balushahi", "Peda"]
sweets.index("Peda")
4

आगे पढ़िए 



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.