बुधवार, 27 अप्रैल 2016

स्क्रॅच ट्युटोरिअल्स - अॅरो कीज के प्रयोग से कार्टून को कैसे चलायें

आज हम स्क्रॅच प्रोग्रामिंग एडिटर में किसी कार्टून को अॅरो कीज के प्रयोग से कैसे हिलाया या चलाया जाता है यह देखेंगे. पहले स्क्रॅच का एडिटर शुरू कीजिये. उसमें हमें एक बिल्ली का चित्र दिखाई देता है. हम इसी चित्र का प्रयोग करेंगे. चार अॅरो कीज को कार्टून से जोड़ने के लिए इस प्रकार से कोड लिखेंगे.






इसमें हमने सबसे पहले Forever लूप का प्रयोग किया है.
इसके भीतर If - then के चार ब्लॉक्स हैं.
इसमें फीके नीले रंग के ब्लॉक्स सेन्सिंग ब्लॉक्स हैं.

Key - pressed इस ब्लॉक में आप कोबोर्ड की कोई भी की सेलेक्ट कर सकते हैं. यहाँ हमने key-pressed ब्लॉक में क्रमशः right arrow, left arrow, up arrow और down arrow को चुना है.


गहरे नीले रंग के ब्लॉक्स यह मोशन ब्लॉक्स हैं. यहाँ पर point in direction इस ब्लॉक में चार पर्याय हैं. 90 डिग्री याने दाहिनी ओर, -90 डिग्री याने बायीं ओर , 0 डिग्री याने ऊपर की ओर और 180 डिग्री याने नीचे. इस तरह से हरेक अॅरो की दबाने पर कार्टून का मुंह उस तरफ हो जाता है . इसके बाद change x by यह ब्लॉक कार्टून को 4 pixel तक खिसकाता है. 4 से वह दाहिनी ओर और -4 से वह बायीं ओर खिसकता है.

उसी तरह से change y by इस ब्लॉक की वजह से कार्टून ऊपर और नीचे खिसकता है. 4 से वह ऊपर की ओर तो -4 से वह नीचे की ओर खिसकता है.

स्क्रॅच में प्रयोग में लाये जाने वाले अँगल समझने के लिए आपको नीचे दिया गया चित्र सहायता देगा.





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.