रविवार, 24 अप्रैल 2016

HTML में कोटेशन

अगर आप एक आर्टिकल लिख रहे हैं और उसमें आपको किसी का कहा हुआ उद्धरण देना है तो उसके लिए  HTML में  q और  /q ये टॅग प्रयोग मैं लाये जाते हैं ओशो रजनीश का यह उद्धरण  , "The less people know, the more stubbornly they know it" HTMLमें इसे हम ऐसे लिख सकते हैं






कोटेशन अगर बड़ा हो तो उसके लिए  blockquote इस टॅग का प्रयोग होता है. इसमें cite का प्रयोग कोटेशन अगर किसी वेबसाईट से लिया गया हो तो उसे बताने के लिए होता है. नीचे दिया गया उद्धरण  osho.com इस  वेब साईट से लिया गया है.  इसे  HTML में ऐसा लिखा जाएगा. 



हम किसी नाम का शॉर्ट फॉर्म लिखते हैं तो उसके साथ ही उस नाम का फुल फॉर्म भी लिखना वाचकों के लिए सुविधा जनक होता है. HTML में इसे इस प्रकार लिखा जा सकता है.



 यहाँ पर abbr टैग के भीतर लिखे गए अक्षरों पर माउस पॉइंटर ले जाने पर एक टूल टिप में उसका पूरा नाम दिखाई देता है. यह आपके वाचकों के लिए सुविधाजनक होगा.

HTML में  address कैसे लिखा जाता है. किसी  वेब पेज आपको पता लिखना हो तो उसके लिए  address इस  टॅग का प्रयोग किया जाता है. 



HTML में  Bi-Directional override







कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.