सोमवार, 25 अप्रैल 2016

HTML में कॉमेंट्स को कैसे लिखा जाता है

जब हम कोडींग करते हैं उस समय हमें कभी कभी कुछ जगह पर कॉमेंट्स लिखने पड़ते हैं. कोड के किन्ही हिस्सों में हमें आगे कुछ सुधार करने की जरूरत हो या फिर कोड के बारे में कुछ जरूरी बातें हमें आगे याद रखने के लिए चिन्हित करनी हों तो ऐसे समय में हमें टिप्पणियों के रूप में वह बातें लिख कर रखनी पड़ती हैं. यह बातें केवल हमें ही दिखें और वह वेब पेज पर ना दिखाई पड़ें इस बात का भी ख़याल रखना पड़ता है.
HTML में कॉमेंट्स के लिए नीचे दिखाए गए टॅग्स का प्रयोग होता है.




इन टॅग्स का प्रयोग अधूरा कोड, या फिर कोड का वह हिस्सा जो आगे कभी काम आये लेकिन इस समय उसकी जरूरत नहीं है तो उसको छुपा कर रखने के लिए भी किया जाता है.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.