बुधवार, 6 अप्रैल 2016

स्क्रॅच प्रोग्रामिंग ट्युटोरिअल्स - part 2


आज हम स्क्रॅच प्रोग्रामिंग एडिटर में हम एक छोटासा प्रोग्राम बनाकर देखेंगे. ऊपर हमें स्क्रॅच प्रोग्रामिंग एडिटर दिखाई देता है. आप इसे ऑनलाइन या ऑफ लाईन इस्तेमाल कर सकते हो.

स्क्रीन के लेफ्ट में हमें कार्टून दिखते हैं. और राईट में कोड है. बीच वाले हिस्से में कोड के ब्लॉक्स हैं जिन्हें आप माउस पॉइंटर से चुन कर राईट वाले हिस्से में ले जा सकते हो.



बीच वाले हिस्से में स्क्रिप्ट्स हैं. जो अलग अलग केटेगरी में दिखाए गए हैं. जैसे Motion, Looks, Sound, Events, Control आदि.

किसी भी केटेगरी को चुनने पर हमें अलग अलग कोड ब्लॉक्स दिखाई देते हैं, जिन में से चुन कर हम दाहिनी ओर ले जा सकते हैं. 

स्क्रीन के बाएँ हिस्से में हमें कार्टून दिखाई देता है, जिसे स्प्राईट कहा जाता है. स्क्रॅच में बाई ओर निचले हिस्से में "New Sprite" लिखा हुआ है, उसके आगे चार छोटे आइकॉन हैं.



इसमें पहले आइकॉन पर क्लिक करने पर स्क्रॅच की स्प्राईट लाइब्रेरी खुल जाती है. यानी कार्टून चित्रों की लायब्ररी खुल जाती है. वहां से आप कोई कार्टून चुनोगे तो वह आपको स्क्रीन के बायीं ओर दिखने लगेगा. 
स्क्रीन पर जो भी कार्टून होगा उसका एक छोटासा थम्बनेल निचले हिस्से में भी दिखेगा. यहाँ से आप जिस थम्बनेल चुनेंगे उसके लिए आप प्रोग्रामिंग कर सकेंगे. यह बात जान लीजिये कि हमें हरेक कार्टून चित्र के लिए अलग से प्रोग्रामिंग करनी पड़ती है.

New Sprite - के सामने जो दूसरा आइकॉन है उस पर क्लिक करने पर एक इमेज एडिटर खुल जाता है, वहां पर आप किसी कार्टून का चित्र स्वयं बना सकते हो. 
तीसरे आइकॉन पर क्लिक करने से आप अपने कंप्यूटर से कोई भी फोटो या चित्र अपलोड कर सकते हो.
चौथे आइकॉन पर क्लिक कर के आप अपने कम्प्युटर से जुड़े कैमरे से फोटो ले कर उसे स्प्राईट की तरह इस्तेमाल कर सकते हो.

स्क्रिप्ट्स के अलग अलग केटेगरी से चुन कर प्रोग्राम कैसे बनता है यह आप इस विडियो में देख सकते हैं.



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.