मंगलवार, 5 अप्रैल 2016

स्क्रॅच प्रोग्रामिंग ट्युटोरिअल्स - Part 1


आज हम स्क्रॅच प्रोग्रामिंग एडिटर के बारे में जानेंगे. आठ वर्ष या उससे बड़े बच्चों के लिए यह प्रोग्रामिंग लँगवेज हैं. बच्चों को कॉम्प्युटर प्रोग्रामिंग सिखाने के लिए बनाये गए इस लँगवेज का एक ऑनलाईन और ऑफ लाईन एडिटर उपलब्ध है.


नीचे लिंक पर क्लिक कर के आप इसकी वेब साईट खोल सकते हैं.
https://scratch.mit.edu/

इस वेबसाईट पर आपको एक अकाउंट खोलना चाहिए. ऐसा करने से ऑनलाईन एडिटर में आप जो प्रोग्रामिंग करेंगे वह सेव्ह कर के रखी जाएगी.
एडिटर शुरू करने के लिए उपरी पन्ने पर  "Create" इस लिंक पर क्लिक कीजिये. ऐसा करने पर स्क्रॅच ऑनलाईन प्रोग्रामिंग एडिटर शुरू हो जाएगा जो नीचे दिए गए चित्र में दिखाया गया है.


इस एडिटर में किये गए प्रोग्राम्स आप ऑनलाईन सेव्ह कर के रख सकते हो. 
और आपको अपने कम्प्युटर पर ऑफ लाइन इस्तेमाल करने के लिए एडिटर चाहिए तो उसे आप नीचे वाले लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं.


इस तरह से आप स्क्रॅच प्रोग्रामिंग एडिटर  इंस्टाल कर के या फिर ऑनलाईन अकाउंट खोल के इस्तेमाल कर सकते हैं. अब आगे हम इस एडिटर का इस्तेमाल कैसे किया जाता है इसकी जानकारी लेंगे. 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.