शुक्रवार, 8 जनवरी 2016

बच्चों के लिए प्रोग्रामिंग - Course 3 # Functions

यह  Code.org के Code Studio में तीसरे कोर्स का पांचवा स्टेज है. इसका नाम है फक्शंस. इसमें दस लेवल हैं. पहले नौ लेवल कोडिंगकी प्रॅक्टिस के लिए हैं और आखरी लेवल प्रश्नोत्तर का है. 
https://studio.code.org/s/course3/stage/5/puzzle/1

यहाँ पर हमें फक्शंस की जानकारी मिलती है. प्रोग्राम में कुछ कोड अलग लिख कर उसे एक नाम दिया जाता है और यह कोड मुख्य प्रोग्राम में उस नाम से जोड़ा जाता है. 
फक्शंस के उपयोग से मुख्य प्रोग्राम के कोड की लम्बाई कम करने में मदद होती है. 


नीचे आपको हरेक लेवल का अधूरा चित्र और उसे पूरा करने के लिए जरूरी कोडिंग और पूरा किया हुआ चित्र दिखाई देगा.    

Level 1







Code for Level 2
 (draw a square is a defined function which is coded separately)

Code for Level 3


Level 4




Level 5 


  (draw a hexagon is a defined function which is coded separately)



Level 6





Level 7 


 (draw a flower is a defined function which is coded separately)


Level 8 

 (draw a snowflake is a defined function which is coded separately)





Level 9





 (big gear and small gear are defined functions which are coded separately)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.