शुक्रवार, 1 जनवरी 2016

बच्चों के लिए प्रोग्रामिंग - Course2 Flappy Bird

यह Code.org Code studio के दुसरे कोर्स का सोलहवां भाग है. इसमें आपको फ्लॅपी बर्ड इस नाम का गेम कैसे बनता है इसकी जानकारी दी जाती है. इसमें दस लेवल हैं. हरेक लेवल में इस गेम के अलग अलग इव्हेन्ट्स और अॅक्शन्स की जानकारी दी जाती है.

यह वेब पेज आप नीचे दिए हुए लिंकपर क्लिक करके देख सकते हो. 
https://studio.code.org/s/course2/stage/16/puzzle/1

इस  गेम के अलग अलग इव्हेन्ट्स इस प्रकार हैं  "When Run", "When Click", "When Pass Obstacle", "When hit an obstacle" and "When hit ground". और हरेक इव्हेन्ट को किस तरह का अॅक्शन होना चाहिए यह आप तय कर सकते हो. राईट साईड वाले पॅनल में इव्हेन्ट के ब्लॉक्स दिखाई देते हैं. सेंटर वाले पॅनल में अॅक्शन के ब्लॉक्स दिखाई देते हैं. इन ब्लॉक्स को राईट साईड में इव्हेन्ट के ब्लॉक्स के नीचे ले जा कर रखा जा सकता है. इसके नौ लेवल में आपको इसकी ट्रेनिंग दी जाती है और दसवें लेवल में आप इस गेम को अपनी इच्छानुसार डिझाईन कर सकते हो. नीचे वाले चित्र में आपको यह ब्लॉक्स दिखाई देते हैं. चित्र पर क्लिक करके आप उसे एनलार्ज कर के देख सकते हो.  


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.