रविवार, 27 दिसंबर 2015

बच्चों के लिए प्रोग्रामिंग - Course 2 Bee Debugging

पिछले आर्टिकल में हमने बी लूप्स के बारे में जानकारी ली. इस स्टेज में हमें बी लूप्स के प्रोग्राम की डी-बगिंग करनी पड़ती है. इसमें हरेक लेवलमें कुछ प्रोग्राम का कोड लिखा हुआ होता है. स्टेप बटन दबानेपर उस प्रोग्राम का एक स्टेप एक्सिक्युट होता है. आपको दिए हुए प्रोग्राम में से गलतियाँ ढूंढ निकालनी होती हैं. आप या तो कोई अनावश्यक ब्लॉक डिलीट कर के या कोई आवश्यक ब्लॉक जोड कर इसे पूरा कर सकते हो.   

यहाँ पर नीचे इस स्टेज के लेवल्स के चित्र और डीबग किया हुआ कोड दिया हुआ है.



























कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.