मंगलवार, 24 नवंबर 2015

स्केचअप में मेजरमेंट

स्केचअप में ड्रॉइंग बनाते समय उसके लिए मेजरमेंट टाईप करके एन्टर करने की भी सुविधा है.  ड्रॉइंग टूल जब अॅक्टिव्ह होता है तब आप कीबोर्ड पर टाईप कर सकते हैं. 


मेजरमेंटका बॉक्स स्क्रीनके नीचे राईट साईड में होता है. शुरू में उसके सामने मेजरमेंट्स लिखा होता है और आप जो ड्रॉइंग टूल यूज कर रहे हो उसके अनुसार बॉक्स के सामने के नाम बदलते रहते हैं. स्केचअप में स्केच करते समय डायमेंशनस टाईप कर पाना यह एक आवश्यक कुशलता है . इसके लिए हम कुछ टूल्स में किस तरह के नंबर एन्टर किये जाते हैं यह देखेंगे.

लाईन टूल


लाईन टूल के इस्तेमाल के समय Length इंटर की जा सकती है, लाईनकी हर एक सेगमेंट बनाते समय आप उसकी लेंग्थ टाईप कर के एन्टर कर सकते हैं. यहाँ पर 10' याने 10 फीट लिखा हुआ है. 

आर्क टूल 



 आर्क बनाते समय रेडीयस और अँगल एन्टर किया जा सकता है 

2 Point Arc



2 पॉइंट आर्क बनाते समय लेन्थ (लम्बाई) और बल्ज (मोटापा) एन्टर किया जा सकता है.

Rectangle

चौकोन बनाते समय उसके दो बाजुओंकी लम्बाई एन्टर की जा सकती है 

Circle

सर्कल बनाते समय स्केचपमें 24 सेगमेंट्स का इस्तेमाल किया जाता है. यानिके सर्कल 24 साईडके पॉलीगॉन से बनाया जाता है. अगर आप चाहो तो यह नंबर बढ़ा सकते हो. इसके लिए नंबर की बाद s लिखिए. यानिके अगर आप 100 सेगमेंट्स एन्टर करना चाहते हो तो 100s ऐसा लिखिए. 
  


इसके बाद आप रेडिअस एन्टर कर सकते हो

इसी तरह से दुसरे ड्रॉइंग टूल का इस्तेमाल करते समय नीचे के बॉक्स के सामने के नाम बदलते रहते हैं, उन्हें पढ़ कर आप जरूरी मेजरमेंट एंटर कर सकते हो . 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.