सोमवार, 23 नवंबर 2015

स्केचअपमें ग्रुप और कॉम्पोनंट

स्केचअप में जब आप कोई भी ड्रॉइंग टूल इस्तेमाल करते हो तब एडिट करते समय किसी ऑब्जेक्ट को बार बार सेलेक्ट करना पड़ा तो आपकी समझ में आएगा कि  उसपर एक बार क्लिक करके सेलेक्ट नहीं कर सकते, आपने जिस जगह पर क्लिक किया उस जगह पर कोई लाईन, या फेस सेलेक्ट हो जाता है. 

आपको रोटेट या मूव्ह या स्केल टूल का इस्तेमाल करना पड़ा तो आपको पूरा ऑब्जेक्ट सेलेक्ट करना जरूरी होता है. दो अलग अलग ऑब्जेक्ट्स एक दुसरे पर ओव्हरलॅप होने पर लाईनें एक दुसरे से चिपक जाती हैं, इसपर उपाय है स्केचअप का ग्रुप ऑप्शन. इसके लिए पहले आपको किसी ऑब्जेक्ट को सेलेक्ट टूलसे उसके चारो और स्क़्वेअर बनाकर, या डबल क्लिक करके पूरा सेलेक्ट कीजिए, फिर उसपर राईट क्लिक कीजिए. उसमें ग्रुप और कॉम्पोनंट यह ऑप्शंस हैं. 


एक बार ग्रुप बनाने पर आप उस ऑब्जेक्ट को सिंगल क्लिक से सेलेक्ट कर सकते हो. उस ऑब्जेक्टको आप दुसरे मॉडेल के साथ दुबारा ग्रुप कर सकते हैं, या अगर आपको उसे किसी दुसरे ऑब्जेक्ट के साथ मर्ज करना है तो उसपर राईट क्लिक करके "एकस्प्लोड" यह ऑप्शन चुनिए. 

कॉम्पोनंट यह ऑप्शन ग्रुप की तरह ही काम करता है लेकिन उसमें एक विशेषता है. आमतौर पर कॉम्पोनंट ऐसे ऑब्जेक्टका बनाया जाता है जिसका आपको  मॉडेल बनाते समय बार बार उपयोग हो. किसी भी कॉम्पोनंटकी कॉपीज बनाकर आप उसे मॉडल में इस्तेमाल कर सकते हो. और अगर आपने कॉम्पोनंटके एक कॉपीको एडिट किया, यानी उसका आकार चेंज किया या कलर चेंज किया तो उसकी दूसरी कॉपीज भी उसके साथ उसी तरह बदल जाती हैं. इस विशेषता के कारण मॉडेल में बार बार इस्तेमाल होनेवाले एक जैसे पार्ट्स को कॉम्पोनंट बनाकर इस्तेमाल किया जाता है. 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.