सोमवार, 9 नवंबर 2015

स्केचअप में पानी का हौज कैसे बनाएं



ऊपर दिखाई दे रहे मॉडेल पर क्लिक करके आप उसे घुमा सकते हो. आज हम इसी तरह का एक मॉडेल ( पानीका हौज ) बनाऐंगे . 
सबसे पहले स्केचअप का प्रोग्राम खोलिए. उसमे डिफाल्ट टेम्पलेट ( सिम्पल) रहने दिजिये. 

अब रेक्टँगल टूल चुनिए. और एक चौकोन बनाइए. हम यह केवल प्रॅक्टिस के लिये कर रहे हैं, आप जितना चाहे उतना बडा बना सकते हो. 

अब इसके बाद पुश पुल टूल चुनिए. या कीबोर्ड वर P दबाइए. अब चौकोनके सरफेस पर माउस का पॉइंटर ले जाकर क्लिक कीजिये और उसे ऊपर की ओर खींचिए. 



इसके बाद ओर्बिट टूल का इस्तेमाल कीजिए और मॉडेलका अँगल अपनी और घुमा लीजिए, और ऑफसेट टूल का इस्तेमाल कर के भीतर की ओर बाऊंडरी बना लीजिए  


 अब दुबारा पुश पुल टूल के इस्तेमाल से चौकोनका भीतरी हिस्सा नीचे की और धकेलिए 


अब हौज के किसी भी एक हिस्से में एक चौकोन बनाइए. यह चौकोन हौज के लेवल के नीचे से शुरू हो और ब्लॉक के एंड तक जाए, इससे हौज का निचला हिस्सा बनेगा.  अब इस चौकोनको पुश पुल टूल का इस्तेमाल कर के अन्दर की और धकेलिए. अब आपका मॉडल ऐसा दिखेगा.



अब Windows - materials यह मेनू खोलकर हौज को रंग दीजिये




अगर आपको कोई प्रश्न हो तो मुझसे पूछ सकते हो.


क्या आपने यह पढ़ा है ?

- स्केच अप के मेनू ऑप्शंस
- स्केचअप में "लार्ज टूल सेट" कैसे इनेबल करें
- स्केचअप कैसे इंस्टाल करें

स्केचअप मेक यह एक विनामूल्य 3D मॉडेलिंग सॉफ्टवेअर है जो आर्किटेक्चर, कंस्ट्रक्शन और इंटीरियर और फर्नीचर इत्यादी के लिए मॉडेल्स बनाने के काम आता है.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.