रविवार, 5 अप्रैल 2015

फ्री स्क्रीन रेकॉर्डिंग और एडिटिंग सॉफ्टवेअर

अगर आप यु-ट्यूब के लिए वीडियो बनाने के बारे में सोच रहे हो तो आपको सबसे बड़ी दिक्कत होती है स्क्रीन रेकॉर्डिंग और एडिटिंग सॉफ्टवेअर की. अच्छी क्वालिटी के स्क्रीन रेकॉर्डिंग और एडिटिंग सॉफ्टवेअर महंगे आते हैं. मैं Camtasia Studio यूज करता हूँ. जो लगभग 300 डॉलर्स में आता है. इतना पैसा खर्च कर सॉफ्टवेअर खरीदना सब के लिए संभव नहीं होता है, इसलिए मैं आज आपको एक विनामूल्य स्क्रीन रेकॉर्डिंग और एडिटिंग सॉफ्टवेअर के बारे में बताऊंगा. इस सॉफ्टवेअर का नाम है (Active Presenter). यह एक कमर्शिअल सॉफ्टवेअर है और इसका एक फ्री व्हर्जन आता है, जो आपको स्क्रीन रेकॉर्डिंग और एडिटिंग और विडियो कन्वर्जन के काम आयेगा. मैंने इस सॉफ्टवेअर के यूज करने को लेकर कुछ विडियो बनाये हैं जो आप नीचे देख सकते हो. साथ ही यह सॉफ्टवेअर आप नीचे दिए गए लिंक से डाउनलोड कर सकते हो.
http://atomisystems.com/download/
Part 1
Part 2


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.