गुरुवार, 20 नवंबर 2014

पिक्स्लर एक्सप्रेस में कैमरेका यूज


पिछले पोस्ट में हमने पिक्स्लर एक्स्परेस के बारे में आरंभिक जानकारी ली. अब हम इस अॅप को यूज करेंगे. अगर अपने पिछला पोस्ट नहीं पढ़ा हो तो यहाँ पर क्लिक कर के आप उसे पढ़ सकते हो.

पिक्स्लर एक्सप्रेस के ओपनिंग स्क्रीन पर camera मेनू को सेलेक्ट करने से आपके स्मार्ट फोन का कैमरा एक्टिवेट हो जाता है. तो वह इस उपर वाले फोटो में दिखाई देता है. इसमें आपको एक सफ़ेद बटन नीचे की और दिखता है, उसपर टच करने से आपका फोटो या सेल्फी खिंच जाएगी.




फोटो खींचने पर आपको दो ऑप्शन दिक्ते है. Retake सेलेक्ट करने से वह फोटो हटा दी जाएगी और आप दूसरा फोटो खींच सकते हो. अगर आपको फोटो रखना हो तो "Use Photo" का ऑप्शन सेलेक्ट करो, इससे वह फोटो पिक्स्लर एक्सप्रेस में एडिट होने के लिए चला जायेगा.



अब आपका फोटो एडिट मोड़ में है. अगले पोस्ट में हम एडिट करने के अलग अलग ओपशंस देखेंगे.

पिछला पोस्ट : पिक्स्लर एक्सप्रेस का परिचय

अगला पोस्ट : फोटो एडिटिंग में क्रॉप कैसे करें

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.